हरियाणा: पलवल में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रखी डॉक्टर मंगलसेन भवन की आधारशिला, विकास का दिया भरोसा

हरियाणा: पलवल में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रखी डॉक्टर मंगलसेन भवन की आधारशिला, विकास का दिया भरोसा

author-image
IANS
New Update
हरियाणा: पलवल में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने रखी डॉक्टर मंगलसेन भवन की आधारशिला, विकास का दिया भरोसा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पलवल, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बैसाखी के अवसर पर हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पलवल के पंजाबी धर्मशाला के पास स्थित डॉक्टर मंगलसेन भवन का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने भवन निर्माण के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह भवन भव्य रूप से बनाया जाएगा और इसके निर्माण में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

राज्यमंत्री ने इस अवसर पर डॉक्टर मंगलसेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने हरियाणा में पार्टी को मजबूती दी। बैसाखी के साथ-साथ 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी भी है। उन्होंने इस हत्याकांड में शहीद हुए सभी वीरों को नमन किया और कहा कि यह दिन हमें देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों की याद दिलाता है।

गौतम ने कहा कि बैसाखी का पर्व एकता और भाईचारे का प्रतीक है, जिसे सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पलवल की जनता ने विधानसभा चुनावों में उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन दिया, जिसके कारण वे आज न केवल विधायक हैं, बल्कि हरियाणा सरकार में खेल राज्यमंत्री के रूप में सेवा कर रहे हैं। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे इस विश्वास पर खरा उतरेंगे और क्षेत्र का समुचित विकास करेंगे।

राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा और विशेषकर पलवल जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आने वाले पांच वर्षों में विकास की गति और तेज होगी और पलवल जिले को पर्याप्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के विकास कार्यों की सराहना की।

गौतम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (सोमवार को) अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा आ रहे हैं। वे सबसे पहले हिसार जाएंगे, जहां घरेलू उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखेंगे, जो हरियाणा को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी।

--आईएएनएस

पीएसएम/एफजेड

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment