बिहार में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, बंदना प्रेयसी समाज कल्याण विभाग की सचिव बनीं

बिहार में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण, बंदना प्रेयसी समाज कल्याण विभाग की सचिव बनीं

author-image
IANS
New Update
Case filed against Nitish Kumar over national anthem controversy

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में विस्तार किया था। इसके बाद रविवार को प्रदेश में कई वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ-साथ उद्योग विभाग का काम देख रहीं बंदना प्रेयसी को अगले आदेश तक समाज कल्याण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। इस दौरान उन्हें बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

बिहार भवन, नई दिल्ली में स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार को अगले आदेश तक आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडा), पटना के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को स्थानांतरित कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे 1993 बैच के आईएएस अधिकारी मिहिर कुमार सिंह को अगले आदेश तक उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि राजस्व परिषद में अपर सदस्य और 1997 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ. सफीना ए.एन. को स्थानांतरित कर मगध प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया है। वह अगले आदेश तक बिपार्ड, गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगी। मगध प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त और अतिरिक्त प्रभार अपर महानिदेशक, बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), गया की जिम्मेदारी देख रहे प्रेम सिंह मीणा को राजस्व परिषद, पटना में अपर सदस्य बनाया गया है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment