श्री मुक्तसर साहिब : चिट्टा ओवरडोज से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार

श्री मुक्तसर साहिब : चिट्टा ओवरडोज से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update
श्री मुक्तसर साहिब: चिट्टा ओवरडोज से युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

श्री मुक्तसर साहिब, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा इलाके से सामने आया है, जहां कथित तौर पर चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान परवीन उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है, जो हाल ही में एक नशा मुक्ति केंद्र से उपचार करवा कर घर लौटा था।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गिद्दड़बाहा अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि मृतक के मामा द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों- जसवीर सिंह बब्लू, जगजीत सिंह और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

परवीन के मामा ने बताया कि वह हाल ही में ठीक होकर घर लौटा था और कल जब मैं उसे दुकान पर देखने गया तो उसकी सांसें तेज चल रही थीं। उसने बताया कि इन तीनों आरोपियों ने उसे ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ दिया। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, अगर किसी का बच्चा गलत संगत में पड़ गया है, तो वे पुलिस को जानकारी दें। हम उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराकर मुख्यधारा में लाने की हर संभव कोशिश करेंगे।

इस घटना पर सहारा क्लब के अध्यक्ष पवन बंसल और समाजसेवी एडवोकेट नारायण सिंगला ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चिट्टे की लत से हर दिन हमारे बच्चे असमय मौत का शिकार हो रहे हैं। सरकार और समाज को मिलकर इस जहर के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने होंगे।

परिवार वालों की आंखों में बेटे की असमय मौत का दुख साफ झलक रहा था। उन्होंने सरकार से मांग की कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि किसी और परिवार को यह दर्द न झेलना पड़े।

--आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment