योगी सरकार की पहल, गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को समर कैंप में मिलेगा नया अनुभव

योगी सरकार की पहल, गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को समर कैंप में मिलेगा नया अनुभव

author-image
IANS
New Update
Chitrakoot: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath interacts with children at a primary school

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

लखनऊ, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के चुनिंदा परिषद स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान विशेष समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह पहल 20 मई से 15 जून तक चलेगी, जिसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी एक रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इन समर कैंपों में योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास और फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (एफएलएन) से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। यह पहल बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और संवाद कौशल को भी बढ़ावा देगी।

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित यह पहल सरकार के उस व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है, जिसके तहत बचपन से ही बच्चों में जीवन कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर और नेतृत्व क्षमता से भरपूर बनाया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, ये समर कैंप प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बुनियादी शिक्षा, फिटनेस के साथ मनोरजंन का भी संयोजन होगा। कैंप का संचालन प्रशिक्षित शिक्षकों, शिक्षामित्रों और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा। स्वयंसेवी संस्थाएं और स्नातक छात्र भी इस अभियान में भाग लेंगे ताकि बच्चों को एक सहयोगात्मक और उत्साहवर्धक माहौल मिल सके।

सरकार ने बच्चों के पोषण का भी पूरा ध्यान रखा है। कैंप में बच्चों को गुड़ की चक्की, बाजरे और रामदाने के लड्डू, तथा गुड़-चना जैसे पौष्टिक स्नैक्स दिए जाएंगे, जिससे वे ऊर्जावान बने रहें और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। इन समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की छुट्टियों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है। इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना है।

मन की बात के 120वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को अपनी आगामी गर्मियों की छुट्टियों में रचनात्मक और उत्पादक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया था। उन्होंने सरकार के उन प्रयासों पर भी प्रकाश डाला, जिनके माध्यम से नए सीखने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि गर्मियों के दिन लंबे होते हैं, जिससे बच्चों के पास विभिन्न गतिविधियां करने के लिए पर्याप्त समय होता है। यह नया शौक अपनाने और अपनी क्षमताओं को और विकसित करने का समय है। आज ऐसी कई प्लेटफार्म हैं जहां बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं।

--आईएएनएस

एसके/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment