पीएम मुद्रा योजना से नीमच के व्यापारियों को मिली नई उड़ान, लिख रहे सफलता की कहानी

पीएम मुद्रा योजना से नीमच के व्यापारियों को मिली नई उड़ान, लिख रहे सफलता की कहानी

author-image
IANS
New Update
पीएम मुद्रा योजना से नीमच के व्यापारियों को मिली नई उड़ान, लिख रहे सफलता की कहानी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नीमच, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना (पीएमएमवाई) से नीमच जिले के छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को बड़ा संबल मिला है। इस योजना के अंतर्गत बिना किसी सिक्योरिटी और कम दस्तावेजों पर 20 लाख रुपये तक का लोन मिलना अब व्यापारियों के लिए एक सपने के सच होने जैसा साबित हो रहा है।

8 अप्रैल 2015 को शुरू हुई इस योजना का उद्देश्य देश के युवाओं, छोटे उद्यमियों और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, माइक्रो फाइनेंस संस्थान और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) ऋण प्रदान करती हैं।

नीमच में इस योजना के ज़रिए कई हितग्राहियों ने अपने व्यापार को न केवल खड़ा किया, बल्कि उसे ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

नीमच वर्कशॉप और ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले सौरभ भंवरेला ने कहा, करीब ढाई साल पहले मैंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 50,000 रुपए का लोन लिया था। यह लोन आसानी से मिल गया, ज्यादा डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ी। इस रकम से मैंने दुकान में सामान डाला और मुनाफा भी हुआ। यह योजना हम जैसे व्यापारियों के लिए बहुत फायदेमंद है।

नीमच में मार्बल और कंस्ट्रक्शन का कार्य करने वाले सूरज सोलंकी ने कहा, मैं पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रहा हूं। व्यापार को बढ़ाने के लिए मैंने मुद्रा योजना में आवेदन किया और 5 लाख रुपए का लोन मिला। बिना किसी गारंटी के यह लोन मिलना मेरे लिए बहुत मददगार रहा। अब मेरा व्यापार अच्छे से चल रहा है।

लाह की चूड़ी बनाने वाले शंभू लाल लक्षकार बताते हैं, मुझे इस योजना से 4,70,000 रुपए का लोन मिला। यह लोन बिना गारंटी और बहुत कम कागजी कार्रवाई में मिला। इससे मेरा चूड़ी बनाने का व्यवसाय और होलसेल का काम खूब बढ़ा है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं।

बता दें कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने नीमच जैसे छोटे शहरों में भी युवाओं और लघु उद्यमियों को आर्थिक आजादी देने का काम किया है। बिना किसी गारंटी और कम दस्तावेजों में लोन की सुविधा ने सैकड़ों लोगों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित किया है।

--आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment