पश्चिम बंगाल में हत्या और डकैती के आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने दबोचा

पश्चिम बंगाल में हत्या और डकैती के आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने दबोचा

author-image
IANS
New Update
Driver arrested for raping German woman in Hyderabad

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 1 ने पश्चिम बंगाल में हत्या और डकैती के मामले में आरोपी रबीउल मियाह उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोहम्मदपुर का रहने वाला है।

यूनिट 1 को गुप्त सूचना मिली थी कि खेरवाड़ी, बांद्रा (पूर्व) के गणेश मंदिर रोड इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति छिपकर रह रहा है। पुलिस ने इलाके में निगरानी शुरू की और एक मुखबिर की सहायता से संदिग्ध की पहचान की गई।

पूछताछ के दौरान रबीउल मियाह (34) ने स्वीकार किया कि वह पश्चिम बंगाल में 14 अक्टूबर 2024 को हुई एक हत्या और डकैती की वारदात में शामिल था। बंसिहारी थाने की सीमा में स्थानीय सट्टेबाज मिथुन चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई थी। मामले में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें से तीन अभी भी फरार हैं। उनके खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस केस से जुड़े आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिकाएं पहले ही खारिज कर दी हैं।

आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और पिछले दो महीने से लोनावला में एक निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम कर रहा था। बाद में वह 1 जनवरी 2025 को मुंबई के खेरवाड़ी क्षेत्र में रहने आ गया। उसकी मौजूदगी की जानकारी मिलते ही यूनिट 1 की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

पश्चिम बंगाल पुलिस को इस गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है और वहां से एक टीम आरोपी को हिरासत में लेने के लिए रवाना हो चुकी है। इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले अधिकारियों में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कंबाले, पुलिस निरीक्षक रविंद्र मंजारे, एपीआई जितेंद्र शेडगे, कांस्टेबल विनोद भादले, दीपक खेड़कर और धर्मेंद्र जुवतकर शामिल थे।

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment