एक्ने और पिग्मेंटेशन से ऐसे पाएं छुटकारा, घरेलू नुस्खों से पहले टेस्ट कराना जरूरी

एक्ने और पिग्मेंटेशन से ऐसे पाएं छुटकारा, घरेलू नुस्खों से पहले टेस्ट कराना जरूरी

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। कई युवाओं को एक्ने और स्किन पिग्मेंटेशन जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस वजह से वे काफी परेशान रहते हैं। तमाम तरह के क्रीम और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने के बाद भी उन्हें जब लाभ नहीं मिलता, तो वे अंत में थक-हारकर बैठ जाते हैं। दिल्ली के प्रिस्टिन केयर एलांटिस की डॉक्टर चांदनी जैन गुप्ता ने इन बीमारियों से बचाव के बारे में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की।

डॉ. चांदनी जैन गुप्ता ने बताया कि एक्ने और पिग्मेंटेशन में क्रीम महज 30 प्रतिशत तक ही प्रभावी रहती है। आमतौर पर यह ज्यादा प्रभावी नहीं होती। यह तभी प्रभावी होती है, जब पिग्मेंटेशन और एक्ने ज्यादा गंभीर नहीं होते हैं। लेकिन जब ये अपने गंभीर स्वरूप में आ जाते हैं, तो लेजर का सहारा लेना पड़ता है।

डॉ. बताती हैं कि एक्ने और पिग्मेंटेशन के पीछे कई कारण होते हैं। इसमें सबसे प्रमुख बैक्टीरियल इन्फेक्शन होता है। इसके अलावा, धूप और शरीर में हार्मोन असंतुलन, गर्भनिरोधक गोलियां लेने से किसी भी व्यक्ति में पिग्मेंटेशन होने के आसार कुछ ज्यादा होते हैं।

उन्होंने बताया कि कई बार ब्लड और जेनेटिक कारणों से भी व्यक्ति में पिग्मेंटेशन देखा जा सकता है। जब हमारा पिगमेंटेशन स्टेज तीन और चार में पहुंच जाता है, तो ऐसी स्थिति में हमें लेजर का सहारा लेना होता है। वहीं, स्कार जब स्टेज चार में पहुंच जाते हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए माइक्रोनीडलिंग की जरूरत पड़ती है।

एक्ने और पिग्मेंटेशन को ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लेने वालों को डॉ. चांदनी पहले पैच टेस्ट कराने की सलाह देती हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग घरेलू नुस्खों के रूप में नींबू या हल्दी लगाते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कराना चाहिए।

उन्होंने बताया कि घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से कई फायदे मिलते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए, क्योंकि स्किन के नेचर के अनुसार, उपचार अलग-अलग होते हैं। इसलिए, कोई भी घरेलू नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श लें। इसके बाद ही इसे अपने चेहरे पर उपयोग करें।

--आईएएनएस

एसएचके/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment