सीएम बनने के लिए राजनीति में आए प्रशांत किशोर, जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता: संजय जायसवाल

सीएम बनने के लिए राजनीति में आए प्रशांत किशोर, जनता दिखाएगी बाहर का रास्ता: संजय जायसवाल

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बेतिया, 12 अप्रैल(आईएएनएस)। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने शनिवार को चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी जो सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए बिहार आए हैं।

शनिवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए आए हैं। लेकिन, बिहार की जनता बहुत ही समझदार है। जनता आम व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाती है। ऐसे लोगों को नहीं पूछने वाली है, जिनका मकसद सिर्फ मुख्यमंत्री बनना है।

दरअसल, बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसे लेकर जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में रैली की। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि इस रैली में पांच लाख लोग आएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।

प्रशांत किशोर की फ्लॉप रैली पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि समस्या यह है कि कुछ लोग यह मानने लगते हैं कि वे जो चाहें कर सकते हैं। प्रशांत किशोर को भी अपने बारे में इसी तरह की उलझन थी। इस रैली से उनकी उलझन दूर हुई होगी।

तेजस्वी यादव ने मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में लोगों से सीएम बनने का आशीर्वाद मांगा। इस पर भाजपा सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव इसीलिए खुद को अगले सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं, क्योंकि, पूर्व में उनके माता-पिता बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्हें लगता है कि वह बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव जो कल तक बिहार में अपराध को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे, आज जब उनके विधायक के यहां से पुलिस की छापेमारी में एके-56 बरामद होती है तो कुछ नहीं बोलते। यह क्यों न समझा जाए कि ये सारे अपराध तेजस्वी द्वारा प्रायोजित हैं, जैसे उनके पिता और माता के कार्यकाल में होते थे।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment