कांग्रेस की कार्यशैली उनके कार्यकर्ताओं को करती है निराश : मनोहर लाल

कांग्रेस की कार्यशैली उनके कार्यकर्ताओं को करती है निराश : मनोहर लाल

author-image
IANS
New Update
कांग्रेस की कार्यशैली उनके कार्यकर्ताओं को निराश करती है: मनोहर लाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

करनाल, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अजय यादव को कांग्रेस ओबीसी चेयरमैन पद से हटा दिया। इस पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों एवं विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस की आंतरिक कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला।

हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए मनोहर लाल ने कहा कि अजय यादव एक सुलझे हुए और अनुभवी नेता हैं, लेकिन कांग्रेस की कार्यशैली अपने कार्यकर्ताओं को निराश और भ्रमित करने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर जिस तरह की राजनीति चल रही है, उससे उनके कार्यकर्ताओं को अब भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आता।

करनाल दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अचानक से खराब हुए मौसम पर कहा कि हरियाणा के खेतों में गेहूं की फसल पक चुकी है और अब वह धीरे-धीरे मंडियों में पहुंच रही है। हालांकि इस बीच मौसम की अनिश्चितता और संभावित बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम की परिस्थितियां अगर प्रतिकूल होती हैं, तो सरकार पूरी तैयारी के साथ खड़ी है।

इस दौरान हिसार में एक निजी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में लड़कियों की भ्रूण हत्या का मामला सामने आने पर भी केंद्रीय मंत्री ने गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या एक अमानवीय और घिनौना अपराध है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसे नियंत्रित करना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

मनोहर लाल के बयानों से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि भाजपा अब कांग्रेस की आंतरिक उथल-पुथल को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश में है। वहीं, सामाजिक सरोकारों को लेकर सरकार की गंभीरता को भी जनता तक पहुंचाया जा रहा है।

--आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment