चीन ने दो नए विश्व जियो पार्क जोड़े

चीन ने दो नए विश्व जियो पार्क जोड़े

author-image
IANS
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय वानिकी और चारागाह प्रशासन से पता चला कि चीन द्वारा अनुशंसित दो उम्मीदवार स्थलों, छिंगहाई में कंबुला और छोंगछिंग में युनयांग, को आधिकारिक तौर पर यूनेस्को विश्व जियो पार्क के रूप में अनुमोदित किया गया है।

अब तक, चीन के विश्व जियो पार्कों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है और यह संख्या दुनिया में पहले स्थान पर बनी हुई है।

कंबुला विश्व जियो पार्क का कुल क्षेत्रफल 3,149.34 वर्ग किलोमीटर है। जबकि, युनयांग विश्व जियो पार्क का कुल क्षेत्रफल 1,124.05 वर्ग किलोमीटर है।

2015 में, दुनिया की भूवैज्ञानिक विरासत और प्राकृतिक परिदृश्यों को और अधिक संरक्षित करने के लिए, यूनेस्को के 38वें आम सम्मेलन ने अंतर्राष्ट्रीय भूविज्ञान और भूपार्क कार्यक्रम को मंजूरी दी और यूनेस्को विश्व जियो पार्क की स्थापना की। वर्तमान में विश्व में 229 विश्व जियो पार्क हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment