शूटिंग विश्व कप : चीनी टीम ने पांच स्वर्ण पदक जीते

शूटिंग विश्व कप : चीनी टीम ने पांच स्वर्ण पदक जीते

author-image
IANS
New Update
शूटिंग विश्व कप अर्जेंटीना : चीनी टीम ने पांच स्वर्ण पदक जीते

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अर्जेंटीना में 2025 शूटिंग विश्व कप गुरुवार को समाप्त हो गया। चीनी टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण और रजत पदक जीते, 5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रही।

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम फाइनल में कांस्य पदक के लिए मुकाबला दो भारतीय एथलीटों की जोड़ियों के बीच था, जिसमें इंदर सिंह और चौधरी सौरभ ने 16:8 से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता।

इस विश्व कप में चीनी टीम ने राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए 39 खिलाड़ी भेजे और अंततः 5 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य के साथ पदक सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारतीय टीम 4 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment