तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत की उभरती शक्ति का एक सबूत : मनन मिश्रा

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत की उभरती शक्ति का एक सबूत : मनन मिश्रा

author-image
IANS
New Update
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत की उभरती शक्ति का एक सबूत :  मनन मिश्रा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा का गुरुवार को भारत प्रत्यर्पण हो गया है। राणा अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश की उभरती शक्ति का एक सबूत माना है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा ने कहा, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का भारत आना पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बहुत बड़ी उपलब्धि है। अमेरिका से राणा का भारत में प्रत्यर्पण कराना हमारे देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इतना बड़ा अपराधी और आतंकवादी, जो मुंबई हमले का मास्टरमाइंड था और अमेरिका जैसे एक शक्तिशाली देश से उसका प्रत्यर्पण कितना मुश्किल रहा होगा।

केंद्र सरकार के विदेश नीति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, हमारे नेता पीएम मोदी की डिप्लोमेसी और फॉरेन पॉलिसी का कमाल है कि आज तहव्वुर राणा देश में आया। कोर्ट ने भी इजाजत दिया। वो एनआईए के रिमांड पर गया। अब सारे सबूत इकट्ठे होंगे। जो भी षड़यंत्र में शामिल हैं, उनका खुलासा होगा। सारी चीजें एजेंसी के सामने आएंगी। आरोपी पर जल्दी ट्रायल होगा और उसे सजा मिलेगी। भारत के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारी शक्ति का यह एक सबूत है कि इतना बड़ा अपराधी और आतंकवादी हम अमेरिका से ले आए।

राजस्थान, अजमेर दरगाह प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने आतंकी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर देश की सरकार और एजेंसी को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह भारत की मजबूत कूटनीति और नेतृत्व का नतीजा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में जहां-जहां भी भारत के दुश्मन हैं, उनको वहां से देश में लाने में हम सक्षम हैं।

उन्होंने कहा, भारत के दुश्मनों को हमारा यह संदेश है। राणा को कानूनी तरीके से सजा दी जाएगी। भारत सरकार अन्य दुश्मनों को भी लाने का काम करेगी। 26/11 हमले के बाद इतने दिनों से भारतीयों के दिलों में जो जख्म था, उस पर यह मरहम है और आतंकी हमले में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment