वाराणसी : 'कई होंगे बेनकाब, सबका होगा हिसाब', पीएम मोदी की सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहराया बैनर

वाराणसी : 'कई होंगे बेनकाब, सबका होगा हिसाब', पीएम मोदी की सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहराया बैनर

author-image
IANS
New Update
'कई होंगे बेनकाब, सबका होगा हिसाब', पीएम मोदी की सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लहराया बैनर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

वाराणसी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर केंद्र सरकार का आभार जताया। जनसभा स्थल पर पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीर वाला एक बैनर भी दिखाया गया, जिसमें लिखा था कि आतंकी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर कई चेहरे बेनकाब होंगे।

भाजपा कार्यकर्ता अनूप जायसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। इसके लिए हम पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हैं। 2014 के बाद भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। साथ ही आतंकी हमले करने वाले उन देशों को संदेश भी दिया जा रहा है, जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से हो या बातचीत या व्यापार को बंद करने के माध्यम से। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि जल्द से जल्द ट्रायल शुरू कर तहव्वुर राणा को कड़ी सजा दी जाए।

26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार शाम अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नई दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उसे हिरासत में लिया। इसके बाद राणा को पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 18 दिन की हिरासत में भेज दिया गया।

बता दें कि पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे, जहां उन्होंने 3,900 करोड़ रुपए की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में काशी के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में काशी ने विकास की नई गति पकड़ी है। काशी अब केवल पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी है। इसने आधुनिकता को अपनाया है, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मजबूत कदम उठाए हैं। उन्होंने काशी को पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे का केंद्र बताया और कहा, जौने काशी के स्वयं महादेव चलावेलन, आज उहे काशी पूर्वांचल के विकास के रथ के खींचत हौ।

--आईएएनएस

एफएम/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment