नई दिल्ली, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। महावीर जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित ऐतिहासिक वाल्मीकि मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, बांसुरी स्वराज, हर्ष मल्होत्रा और दुष्यंत गौतम भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, हम आज यहां महर्षि वाल्मीकि के दर्शन हेतु आए हैं। यह मंदिर हमारी दिल्ली का गौरव है और हम उनके चरणों में वंदन कर समाज में सद्भाव की कामना करते हैं। दिल्ली सरकार पूरे समर्पण के साथ कार्य करेगी ताकि हर नागरिक को विकास का लाभ मिले।
उन्होंने आगे कहा कि आज की दिल्ली वह दिल्ली है जहां सरकार दिन-रात काम कर रही है। हम नालों की सफाई कर रहे हैं, वहां एसटीपी लगाए जा रहे हैं ताकि यमुना में शुद्ध जल पहुंचे। सड़कें बेहतर हो रही हैं और जनता के लिए अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं। हमारी सरकार विकास को समर्पित है और जनता की सेवा में तत्पर है।
कार्यक्रम में प्रवेश वर्मा ने कहा कि पहले की सरकारों ने दिल्ली की हालत खराब कर दी थी, लेकिन अब विकास का पहिया तेज़ी से घूम रहा है। उन्होंने कहा, जो दिल्ली की धरोहर और गौरव हुआ करता था, वह वापस लौट रहा है। हम सब मिलकर दिल्ली को फिर से चमकाएंगे और संवारेंगे। आज सुबह 8 बजे से सीएम रेखा गुप्ता, एलजी वीके सक्सेना और हम सब ने पूरे शहर में नालों का निरीक्षण किया।
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने भी इस मौके पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो रही है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जाता है। पिछली सरकार ने आयुष्मान योजना को नजरअंदाज किया, जिससे जनता के स्वास्थ्य और हितों की अनदेखी हुई। अब हमारी सरकार इसे लागू करके दिल्लीवासियों को बड़ा लाभ दे रही है। दिल्ली हाई कोर्ट ने पहले की सरकार को 5 जनवरी तक केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने का निर्देश दिया था, लेकिन उस समय के स्वास्थ्य मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में खुद के नाम से हलफनामा देकर इस आदेश को चुनौती दी। आज हमारी सरकार इस गलती को सुधारते हुए जनता के हित में फैसला ले रही है।
--आईएएनएस
पीएसके/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.