शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने अवैध दरगाह पर कहा, 'जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शोषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो'

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने अवैध दरगाह पर कहा, 'जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शोषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो'

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने अवैध दरगाह पर कहा, 'जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शोषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो'

author-image
IANS
New Update
शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने अवैध दरगाह पर कहा, 'जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और शोषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 26 मार्च (आईएएनएस)। शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने मीरा-भायंदर में स्थित अवैध दरगाह के बारे में अपने बयान में कहा कि यदि मंत्री ने इस पर आदेश दिए हैं, तो यह निश्चित रूप से उनकी ओर से की गई जांच के बाद ही हुआ होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में अवैधता और अन्य मुद्दों की जांच पूरी तरह से की गई होगी, क्योंकि बिना किसी सही जांच के इस प्रकार के आदेश जारी नहीं किए जा सकते।

कायंदे ने आगे कहा कि दरगाह और इस जैसे धर्म परिवर्तन के मामलों पर पहले भी कई शिकायतें आई हैं, और इसे रोकने की जरूरत है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कड़े नियमों का पालन किया जाना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति किसी लड़की को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर रहा है, या उसे ब्लैकमेल कर रहा है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कायंदे ने कहा कि यदि किसी को अश्लीलता का फायदा उठाकर गलत तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है, तो उन लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि कानून इस तरह के मामलों में बहुत सख्त है और इस पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए, ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति धर्म के नाम पर शोषण का शिकार न हो। मनीषा कायंदे ने इस मुद्दे पर सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके और समाज में शांति बनाए रखी जा सके।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भाजपा एमएलसी निरंजन दावखरे ने बताया कि यह अवैध दरगाह 2003 से मीरा-भायंदर के उत्तन इलाके में है। उन्होंने कहा कि संबंधित ट्रस्ट ने इस दरगाह के साथ अपने संबंधों से इनकार किया है और पत्र लिखकर यह बताया है कि इस संरचना से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने इस पर रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें कहा गया है कि यह संरचना एक खतरनाक स्थान पर स्थित है, जो मुंबई और ठाणे के बीच है और यहां अवैध गतिविधियों की आशंका है।

--आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment