सामना के संपादकीय पर विवाद, उद्धव ठाकरे, संजय राउत और सुभाष देसाई के खिलाफ शिकायत दर्ज

सामना के संपादकीय पर विवाद, उद्धव ठाकरे, संजय राउत और सुभाष देसाई के खिलाफ शिकायत दर्ज

सामना के संपादकीय पर विवाद, उद्धव ठाकरे, संजय राउत और सुभाष देसाई के खिलाफ शिकायत दर्ज

author-image
IANS
New Update
सामना के संपादकीय पर विवाद, उद्धव ठाकरे, संजय राउत और सुभाष देसाई के खिलाफ शिकायत दर्ज

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बुलढाणा, 18 मार्च (आईएएनएस)। शिवसेना (उद्धव गुट) के मुखपत्र सामना के संपादकीय में हिंदू तालिबान शब्द के प्रयोग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में एडवोकेट शेखर त्र्यंबक जोशी ने बुलढाणा जिले के खामगांव शहर पुलिस स्टेशन में सामना के संपादक उद्धव ठाकरे, प्रबंध संपादक संजय राउत और प्रकाशक सुभाष देसाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता जोशी का आरोप है कि सामना के संपादकीय में हिंदू तालिबान शब्द का इस्तेमाल कर हिंदू समुदाय का अपमान किया गया है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इस मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।

दरअसल, औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में पहले से ही विवाद चल रहा है। इसी संदर्भ में सामना के संपादकीय में हिंदुत्व की एक विचारधारा पर टिप्पणी की गई थी, जिसमें हिंदू तालिबान शब्द का प्रयोग किया गया। इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है और इसे हिंदू समाज का अपमान बताया है।

एडवोकेट शेखर जोशी ने कहा, सामना अखबार ने हिंदू समाज को बदनाम करने का प्रयास किया है। हिंदू तालिबान जैसे शब्दों का प्रयोग करके हिंदुओं की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। यह असहनीय है और हम इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।

खामगांव शहर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं की गई है, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर सियासत गर्म है। इस मामले को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं। एक समुदाय की मांग है कि औरंगजेब की कब्र को हटा देना चाहिए, जिसे लेकर दूसरे समुदाय की तरफ से बयानबाजी हो रही है। इसी बीच, औरंगजेब की कब्र के आस-पास सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

--आईएएनएस

डीएससी/जीकेटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment