मध्यप्रदेश की हर विधानसभा में होगा खेल स्टेडियम : विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश की हर विधानसभा में होगा खेल स्टेडियम : विश्वास सारंग

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भोपाल, 12 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को बजट पेश होने के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया कि हर विधानसभा क्षेत्र में खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। यह देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य में होगा।

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश किया। यह बजट पिछले बजट के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा है। कई नई योजनाओं को शुरू करने की बात कही गई है। वहीं, कोई नया कर नहीं लगाया गया है।

सरकार के बजट पर मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इस बजट में ज्ञान का पूरा ध्यान, विकास और कल्याण की अविरल अभियान, सहित आर्थिक अनुशासन का पालन करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करने वाला यह बजट है। पीएम मोदी ने संकल्प लिया है कि 2027 तक यह देश विकसित भारत बनेगा। पीएम के इस संकल्प को पूरा करने के लिए हर राज्य को संकल्पित होना पड़ेगा। मध्यप्रदेश का यह बजट 2047 में भारत के विकसित भारत बनने के संबंध में एक नींव की तरह काम करेगा। सभी क्षेत्र सभी वर्गों का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश को हिट होना है तो देश को फिट होना होगा।

बजट पर कांग्रेस के हंगामे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस से आप क्या अपेक्षा रख सकते हैं। यही कारण है कांग्रेस का तेजी से पतन हो रहा है और आगे यह खत्म होने वाली है।

बजट को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में मध्यप्रदेश एक सशक्त भागीदार बन रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व द्वारा प्रस्तुत 4,21,032 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक बजट ने विकास, समृद्धि और जनकल्याण को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है। निश्चित रूप से यह सर्वसमावेशी बजट आत्मनिर्भर भारत की नींव को और मजबूत कर, मध्य प्रदेश को विकसित भारत 2047 का ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित करेगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment