हिंदुस्तान से मोहब्बत है तो होली से नफरत छोड़ना होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम

हिंदुस्तान से मोहब्बत है तो होली से नफरत छोड़ना होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम

author-image
IANS
New Update
हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है, तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

गाजियाबाद, 11 मार्च (आईएएनएस)। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए होली पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है, तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा। इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता की धमकी पर टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि धमकी देने का काम आतंकियों का होता है और भारत किसी से नहीं डरता। भारत आईएसआईएस से नहीं डरता, भारत हिजबुल मुजाहिदीन से नहीं डरता, भारत खालिस्तानियों से नहीं डरता। भारत आतंकवादियों, दहशतगर्दों से ना डरा है और ना डरेगा।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं पर्सनल लॉ बोर्ड के जिम्मेदार लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं कि इस मुल्क को डराने की कोशिश ना करें। यह मुल्क आपका है, आप इस मुल्क के हैं। आप इस मुल्क की मिट्टी में पैदा हुए हैं, इसी मुल्क की मिट्टी में दफनाए जाएंगे और मुल्क को धमकी देने वाला, वतन को धमकी देने वाला वतनपरस्त नहीं होता।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस से बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह के होली पर दिए विवादित बयान हिजाब पहनें मुस्लिम मर्द, रंग से बची रहेगी टोपी पर भी राय दी।

उन्होंने कहा कि होली हिंदू और मुसलमान में नहीं बांटना चाहिए। होली हिंदुस्तान का त्योहार है। होली पूरे हिंदुस्तान का त्योहार है और जिसे होली से नफरत है, उसे हिंदुस्तान से मोहब्बत कैसे हो सकती है। अगर हिंदुस्तान से मोहब्बत करनी है, तो होली से नफरत करना छोड़ना होगा। कभी किसी हिंदू नेता ने कहा है कि ईद मत मनाओ, कभी किसी देश के बड़े पद वाले ने कहा है कि हमें ईद से नफरत है, ईद मत मनाओ या कोई। कभी किसी ने कहा मुहर्रम मत मनाओ। ये देश बहुत खूबसूरत है, इसे बिगाड़ने की कोशिश मत करो।

उन्होंने कहा कि यह बात साफ है, जिसे होली से परहेज है, वह इस देश का नहीं हो सकता है। देश के बनके रहो और मिलजुल के होली खेलो। एकतरफा मोहब्बत की बातें करना और मोहब्बत करना दोनों अलग बातें हैं। हमें मोहब्बत को बढ़ावा देना है और ताकत बढ़ानी होगी। हमें इस देश को मिल-जुलकर खूबसूरत बनाना है।

--आईएएनएस

एसके/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment