कुल्लू, 11 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के मुख्यालय ढालपुर के देव सदन सभागार में सूत्रधार कला संगम की ओर से होली संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान होली के गीतों के तराने भी खूब गूंजे।
सूत्रधार कला संगम के कलाकारों ने ब्रज और अवध की बोली में भी गीत गाए गए। सूत्रधार कला संगम द्वारा आयोजित होली संध्या कार्यक्रम में नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण ने देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेने वाले युवाओं को भी विशेष रूप से पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हर साल संस्था की ओर से होली संध्या का आयोजन किया जाता है। जिसमें स्वर्गीय राम कपूर के द्वारा रचित होली के गीतों को भी गया जाता है। होली के गीत के माध्यम से कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। वहीं, सदियों से चली आ रही इस परंपरा का भी निर्वाह किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस साल भी होली संध्या में कलाकारों के द्वारा ब्रज और अवध की बोली में गीत प्रस्तुत किए गए और विशेष कलाकारों ने होली के गीतों के माध्यम से दर्शकों को भी खूब थिरकाया।
वहीं, गोपाल कृष्ण महंत ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सूत्रधार कला संगम के द्वारा जिला कुल्लू की लोक संस्कृति को लेकर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। संस्था के कलाकार देश-विदेश में कुल्लू की संस्कृति की छाप छोड़ चुके हैं। ऐसे में संस्था युवाओं को भी अपने साथ जोड़ रही है, ताकि युवा नशे को छोड़कर अपनी संस्कृति लोक गीतों के संरक्षण की दिशा में काम कर सकें।
नगर परिषद कुल्लू भी संस्था का हर समय सहयोग करेगी। नशा विरोधी आंदोलन में भी नगर परिषद कुल्लू के द्वारा विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है।
--आईएएनएस
एफजेड/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.