हाथ में पंखा, जंजीर लेकर रणदीप से भिड़े सनी देओल, बोले - ‘मैं जाट हूं’

हाथ में पंखा, जंजीर लेकर रणदीप से भिड़े सनी देओल, बोले - ‘मैं जाट हूं’

author-image
IANS
New Update
हाथ में पंखा, जंजीर लेकर रणदीप से भिड़े सनी देओल, बोले- ‘मैं जाट हूं’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता रणदीप हुड्डा और सनी देओल स्टारर फिल्म जाट के निर्माताओं ने मंगलवार को एक नया टीज़र जारी किया। इसमें सनी देओल अपने गदर अंदाज में नजर आए। एक्शन से भरे सीन में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आया।

सनी ने इंस्टाग्राम पर यह टीज़र वीडियो शेयर किया, जिसमें वह दमदार अंदाज में एक हॉल में प्रवेश करते हैं और दुश्मनों को मार गिराते हैं। एक्शन के बीच वह चिल्लाकर कहते हैं - मैं जाट हूं। वहीं, रणदीप हुड्डा भी खलनायक की भूमिका में उम्दा नजर आए।

टीज़र शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ के वर्चस्व के लिए 30 दिन बाकी हैं। इस बैसाखी पर सिनेमाघरों में आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इससे पहले सोमवार को रणदीप ने अपकमिंग फिल्म से अपने खतरनाक किरदार ‘रणतुंगा’ की झलक दिखाई थी।

निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट’ हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी। एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ में अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म का संगीत थमन ने दिया है और ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है। कोरियोग्राफी शोबी पॉलराज ने की है। फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है।

‘जाट’ का संपादन नवीन नूली ने किया है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है। स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी. वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास जाट के अलावा बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 भी है।

--आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment