भोजपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, बड़ी मात्रा में लूट के आभूषण बरामद

भोजपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, बड़ी मात्रा में लूट के आभूषण बरामद

author-image
IANS
New Update
भोजपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, बड़ी मात्रा में लूट के आभूषण बरामद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

आरा, 10 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले में एक आभूषण शोरूम में लूट की घटना के बाद छापेमारी में जुटी पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से आभूषणों से भरे दो थैले और हथियार भी बरामद किए हैं।

दरअसल, आरा में अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक आभूषण शोरूम में धावा बोल दिया और वहां लूटपाट की और आराम से फरार हो गए।

शोरूम के कर्मचारियों के मुताबिक, जब स्टॉक निकाला ही जा रहा था तभी सात से आठ अपराधी शोरूम पहुंच गए और हथियार के बल पर सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अपराधियों की तलाश में जुट गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना के तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक भोजपुर के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों ने सघन वाहन चेकिंग शुरू की। अपराधियों की पहचान के लिए जिले के व्हाट्सएप ग्रुप पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त फोटोग्राफ्स भी डाले गए। इसी दौरान, बड़हरा थाना प्रभारी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बबुरा छोटी पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह संदिग्ध तेज गति से आरा-बबूरा से डोरीगंज की ओर जाते हुए दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वे और तेजी से डोरीगंज की तरफ भागने लगे।

बड़हरा थाना की गश्ती गाड़ी द्वारा उन्हें घेरकर रोकने का प्रयास किया गया, तो एक बाइक सवार गश्ती गाड़ी से टकराते हुए भागने का प्रयास करने लगा। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद अपराधी बाइक छोड़कर बबुरा बिंदगामा बधार की ओर भागे और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें भाग रहे दो अपराधियों के पैरों के आसपास गोली लगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों की पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता और सोनपुर निवासी कुणाल कुमार के रूप में की गई है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, 10 कारतूस, शोरूम से लूटे गए जेवरात (जो दो बड़े थैले में रखे गए थे) एवं एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment