नई दिल्ली, 10 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और आरजेडी के बीच गठबंधन की खबरों की अटकलों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है। तेजस्वी यादव के बयान पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब बिहार इधर-उधर नहीं होगा, क्योंकि तेजस्वी यादव ने लकीर खींच दी है।
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अब बिहार इधर-उधर नहीं होगा, क्योंकि तेजस्वी यादव ने चुनाव के लिए एक लंबी लकीर खींच दी है। चाहे वह ‘माई बहन योजना’ हो या ‘200 यूनिट मुफ्त बिजली’ या बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की बात हो या ‘सामाजिक सुरक्षा पेंशन’, उन्होंने सभी चीजों के लिए एक लंबी रेखा खींची है और मुझे नहीं लगता कि नीतीश कुमार की विचारधारा इसमें कहीं भी फिट होगी।
मनोज कुमार झा ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कहा, बिहार में आरजेडी और कांग्रेस के बीच जिस दिन भी सीट बंटवारे पर सहमति बनेगी, उसकी जानकारी सबसे पहले मीडिया को दी जाएगी।
उन्होंने अमित शाह के ‘मां सीता मंदिर’ बनाने वाले बयान पर कहा, भगवान राम की कल्पना मां सीता के बगैर अधूरी है, इसलिए वह (अमित शाह) जय श्री राम बोलते हैं और हम लोग जय सियाराम बोलते हैं। मैं अमित शाह से कहूंगा कि उन्हें जय सियाराम बोलना सीखना चाहिए, इससे बहुत फायदा होगा।
बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर कहा, बिहार की एक बच्ची की नृशंस हत्या कर दी गई। सरकार की ओर से लीपापोती हो रही है। उस बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आज संसद में मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया जा रहा है।
--आईएएनएस
एफएम/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.