वाल्मीकिनगर में विकासशील इंसान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक

वाल्मीकिनगर में विकासशील इंसान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक

author-image
IANS
New Update
वाल्मीकिनगर में विकासशील इंसान पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 10 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में शुरू हो रही है।

बैठक का उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करना और आगामी चुनावों के लिए तैयार करना भी है। अहम बैठक की जानकारी देते हुए महागठबंधन में शामिल वीआईपी के उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के नेतृत्व में दो दिवसीय इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं और पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

इस बैठक में बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सहित प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य तथा विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने कहा है कि बैठक में आगामी बिहार चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही राज्य की 243 सीटों पर वीआईपी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं के सुझाव और रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। पार्टी का जनाधार राज्य के गांव-गांव तक कैसे पहुंचे, इस पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर उसी अनुरूप पार्टी के कार्यक्रम तैयार करेगी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पार्टी द्वारा होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी के नेता पहले से ही क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। कार्यकर्ताओं की एकता से हमारी पार्टी आने वाले समय में और शक्तिशाली और सुदृढ़ होगी। इसी बैठक से चुनावी बिगुल फूंकेगी और विधानसभा की तैयारी पार्टी शुरू कर देगी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
      
Advertisment