अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : पीएम मोदी के करोड़ों फॉलोवर सुनेंगे आपकी कहानी, बस कर लीजिए यह काम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : पीएम मोदी के करोड़ों फॉलोवर सुनेंगे आपकी कहानी, बस कर लीजिए यह काम

author-image
IANS
New Update
PM Modi invites more women to share life stories on NaMo App Open Forum

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन महिलाओं को अपनी प्रेरक कहानी साझा करने के लिए कहा है जिन्होंने अपने जीवन में एक अलग मुकाम हासिल किया है। यदि आप इनमें से हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की है और आपकी कहानी दूसरों के लिए प्रेरणादायक है, तो आपके लिए एक मौका है, जब आप अपनी कहानी को दुनिया भर के सामने रख सकती हैं। 8 मार्च को अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी कुछ मातृ शक्ति को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक्सेस देने वाले हैं। पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी कहानी दुनिया देखेगी।

दरअसल, पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर एक पहल की है। उन्होंने देश की उन महिलाओं को अपनी जीवन की यात्रा साझा करने की अपील की है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में तमाम कठिनाइयों के बावजूद सफलता हासिल करते हुए अन्य महिलाओं के ल‍िए मिसाल बनी हैं। पीएम मोदी ने देश की ऐसी मातृ शक्ति से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की कहानी को नमो ऐप ओपन फोरम पर साझा करें।

पीएम मोदी ने सोमवार को अधिक से अधिक महिलाओं से नमो ऐप ओपन फोरम पर अपनी जीवन यात्रा साझा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मंच पर साझा की जा रही कहानियां प्रेरणादायक हैं। अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली महिलाओं को 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उनके सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने का मौका भी मिल सकता है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, मैं नमो ऐप ओपन फोरम पर बहुत ही प्रेरणादायक जीवन यात्राएं साझा होते हुए देख रहा हूं, जिसमें से कुछ महिलाओं को 8 मार्च को महिला दिवस पर मेरे डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने के लिए चुना जाएगा। मैं ऐसी और जीवन यात्राओं को साझा करने का आग्रह करता हूं।

बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में कहा कि इस बार महिला दिवस पर उनके सोशल अकाउंट की कमान महिलाएं संभालेंगी। पीएम मोदी ने देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाली महिलाओं को भी याद किया। उन्होंने कहा, महिला दिवस के इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम को देश की कुछ इंस्पायरिंग वीमेन को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं। ऐसी वीमेन, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, इनोवेशन किया है, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

पीएम ने आगे कहा, 8 मार्च को वो, अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी। प्लेटफॉर्म भले ही मेरा होगा, लेकिन वहां उनके अनुभव, उनकी चुनौतियां और उनकी उपलब्धियों की बात होगी।”

--आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment