रोहतांग दर्रा सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, बर्फ के बीच मस्ती कर रहे सैलानी

रोहतांग दर्रा सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू, बर्फ के बीच मस्ती कर रहे सैलानी

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह रोहतांग दर्रा सहित घाटी की ऊंची चोटियों पर रुक-रुककर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, और ठंड में भी इजाफा हुआ है।

इस बर्फबारी के साथ-साथ पर्वतीय इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिससे वहां आने-जाने में असुविधा हो सकती है। प्रशासन और मौसम विभाग ने सभी यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है, और मार्गों की स्थिति पर नजर रखने का अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश के अटल टनल में बर्फबारी देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां हल्की बर्फबारी हो रही है, जिससे सैलानियों में खुशी की लहर है। बर्फ के बीच मस्ती करते हुए लोग यहां की खूबसूरत वादियों का आनंद ले रहे हैं।

हालांकि बर्फबारी अभी तक हल्की ही हो रही है, इसके बावजूद सैलानी बर्फ में घूमने और सेल्फी लेने के लिए आ रहे हैं। अटल टनल के आसपास बर्फबारी का नजारा देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।

इस बीच, वाहनों की आवाजाही भी मनाली से अटल टनल की ओर सामान्य रूप से जारी है। प्रशासन ने यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मार्गों की स्थिति पर निगरानी रखने की व्यवस्था की है। अगर हिमपात अधिक होता है, तो वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया जाएगा।

मौसम विभाग के द्वारा पहले ही मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई थी और हिमपात देखने की चाहत में सुबह से ही सैलानी अटल टनल का रुख कर रहे थे। दोपहर बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल सहित लाहौल घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई और सोलंग नाला में भी अब बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में सैलानी सोलंग नाला में भी बर्फबारी के बीच खूब मस्ती कर रहे हैं।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सोलंग नाला तक हिमपात शुरू हो गया है और अभी तक वाहनों की आवाजाही सुचारू है। जगह-जगह पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। ताकि सैलानियों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

--आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment