हेमंत सरकार जनादेश का अपमान बंद करे, अन्यथा भाजपा करेगी आंदोलन : बाबूलाल मरांडी

हेमंत सरकार जनादेश का अपमान बंद करे, अन्यथा भाजपा करेगी आंदोलन : बाबूलाल मरांडी

author-image
IANS
New Update
हेमंत सरकार जनादेश का अपमान बंद करे, अन्यथा भाजपा करेगी आंदोलन : बाबूलाल मरांडी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रांची, 10 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जनादेश का अपमान और जनता से किए गए वादों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने राज्य में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थियों को जनवरी एवं फरवरी की किस्त का भुगतान नहीं किए जाने, बुजुर्गों एवं विधवाओं की पेंशन लंबित रखे जाने और झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के चेयरमैन पद पर नियुक्ति नहीं किए जाने को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को लिखा, कल फरवरी महीने की 11 तारीख हो जाएगी। वादे के अनुरूप कल तक प्रदेश की सभी बहनों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि चली जानी चाहिए, लेकिन अब तक सरकार पिछले जनवरी माह की राशि का भी भुगतान नहीं कर पाई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं किए जाने का मुद्दा भी सोशल मीडिया पर उठाया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई पहल नहीं हो रही। हेमंत सोरेन की एग्जाम कैलेंडर वाली घोषणा जुमला साबित हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन लंबित है। हजारों गरीब आदिवासी परिवार राशन से वंचित हैं। सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज करना जनता का अपमान है।

उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए लिखा, राज्य सरकार लोगों का हक छीनना बंद करे। यदि हेमंत सरकार ने जन मुद्दों पर तुरंत पहल नहीं की, तो भाजपा इसके विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment