पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- देश की अर्थव्यवस्था डूब रही, बिहार के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- देश की अर्थव्यवस्था डूब रही, बिहार के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

author-image
IANS
New Update
पीएम मोदी पर तेजस्वी यादव का पलटवार, कहा- देश की अर्थव्यवस्था डूब रही, बिहार के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 9 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस को “परजीवी पार्टी” कहने और आरजेडी पर जातिवाद फैलाने के आरोपों का कड़ा जवाब दिया। तेजस्वी ने कहा कि असल मुद्दा यह नहीं है कि कौन किसे डुबा रहा है, बल्कि सच्चाई यह है कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है और बिहार के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।

तेजस्वी यादव ने कहा, “कोई किसी को डुबा नहीं रहा है, बल्कि पूरा देश डूब रहा है। अर्थव्यवस्था संकट में है, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास के मामले में लगातार नजरअंदाज कर रही है। प्रधानमंत्री को इतनी ही चिंता है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें और विकास की बात करें। कौन किसको डुबोएगा, यह तो वक्त बताएगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह न सिर्फ खुद डूब रही है, बल्कि अपने सहयोगियों को भी डुबो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिहार में जातिवाद का जहर फैलाकर आरजेडी की जमीन हड़पने में जुटी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास पर केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगने की बात आती है, केंद्र सरकार चुप्पी साध लेती है।

बता दें कि हाल ही में हुए चुनाव में भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से उसने 48 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं। कांग्रेस का खाता नहीं खुला है। इससे पहले भाजपा ने 1993 में 49 सीट जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बनीं। 1998 के बाद, कांग्रेस ने 15 साल तक शासन किया और 2013 से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी। इस चुनाव में भाजपा ने 71 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटें जोड़ी हैं। पार्टी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था। दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ, और उनका स्ट्राइक रेट 31 फीसदी रहा।

भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले अपने वोट शेयर में 9 फीसदी से अधिक की वृद्धि की है, जबकि आप का वोट शेयर लगभग 10 फीसदी घटा है। कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपने वोट शेयर में 2 फीसदी की वृद्धि की है।

--आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment