यह बजट आम लोगों के लिए नहीं, भाजपा को चंदा देने वालों के लिए है : टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक

यह बजट आम लोगों के लिए नहीं, भाजपा को चंदा देने वालों के लिए है : टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक

author-image
IANS
New Update
यह बजट आम लोगों के लिए नहीं, भाजपा को चंदा देने वालों के लिए है : टीएमसी सांसद पार्थ भौमिक

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नैहाटी, (पश्चिम बंगाल) 2 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद पार्थ भौमिक ने केंद्रीय बजट 2025 पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए नहीं है, बल्कि उन लोगों के लिए है जो भाजपा को चंदा देते हैं।

सांसद पार्थ भौमिक ने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए बजट की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह बजट आम आदमी के लिए नहीं है। यह उन लोगों के लिए है जो भाजपा को फंडिंग करते हैं और उनकी राजनीतिक धारा को समर्थन देते हैं। इस बजट में आम लोगों की जरूरतों और आवश्यकताओं को नजरअंदाज किया गया है। बजट में हर क्षेत्र में कटौती की गई है, चाहे वह सामाजिक गतिविधियां हों, शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य कोई क्षेत्र। शिक्षा क्षेत्र के लिए पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में कम राशि आवंटित की गई है, जो देश के भविष्य के लिए चिंताजनक है।

इसके अलावा, भौमिक ने बीमा क्षेत्र को लेकर भी गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र के लिए बुरी खबर आई है। अब विदेशी बीमा कंपनियों का भारत में स्वागत किया जा रहा है। यह आम जनता के लिए चिंता का विषय है, खासकर एलआईसी के भविष्य को लेकर, लोग यह सोच रहे हैं कि आने वाले दिनों में एलआईसी का अस्तित्व रहेगा या नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि इस बजट से न केवल पश्चिम बंगाल, बल्कि पूरे देश को कुछ भी नहीं मिला है। यह बजट सिर्फ झूठे वादों और झूठी कहानियों से भरा हुआ है। आम आदमी की हालत और भी बदतर हो जाएगी। यह बजट आम जनता की उम्मीदों पर पानी फेरने वाला है।

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टैक्स, किसान, महिला, एमएसएमई और शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। बजट में ऐलान किया है कि अब 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारा फोकस ज्ञान (जीवाईएएन) यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर है। इसके साथ ही स्वास्थ्य, मैन्युफैक्चरिंग और मेकिंग इंडिया, कृषि क्षेत्र, रोजगार और इनोवेशन पर हमारा ध्यान केंद्रित है।

--आईएएनएस

पीएसके/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment