केंद्र सरकार से बिहार को लगातार मिल रही मदद : सम्राट चौधरी

केंद्र सरकार से बिहार को लगातार मिल रही मदद : सम्राट चौधरी

author-image
IANS
New Update
केंद्र सरकार से बिहार को लगातार मिल रही मदद : सम्राट चौधरी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 27 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को उम्मीद है कि इस साल संसद में पेश होने वाला आम बजट बिहार के लिए बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से लगातार मदद मिल रही है।

पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से पत्रकारों ने जब आगामी बजट को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो बजट लेकर आ रही है, स्वाभाविक तौर पर वह बिहार के लिए अच्छा होगा।

उन्होंने कहा, इस वर्ष भी केंद्र सरकार ने बिहार को 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विशेष सहायता के तौर पर उपलब्ध करवाई है और यह बढ़ता ही जा रहा है। पहले भी हमें पांच हजार करोड़ रुपये मिले थे और उसके बाद 2,700 करोड़ रुपये मिले। इसके बाद फिर से 2,700 करोड़ रुपये देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है।

उन्होंने बिहार की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि विकास के लिए वे लगातार सहयोग कर रहे हैं और वे आगे भी करते रहेंगे।

उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने और उस पर जदयू के विरोध के मामले से जुड़े एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू के प्रवक्ता ने सीधे शब्दों में कह दिया है कि यह उस राज्य का मामला है। जदयू इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का मामला है और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो निर्णय करेंगे, वह सबके लिए मान्य है।

राजद प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश का सम्मान करना और नहीं करना सब पार्टी का अपना मामला है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment