नागपुर: चंद्रशेखर बावनकुले बोले- उद्धव ठाकरे ने की गद्दारी की शुरुआत

नागपुर: चंद्रशेखर बावनकुले बोले- उद्धव ठाकरे ने की गद्दारी की शुरुआत

author-image
IANS
New Update
Chandrashekhar Bawankule

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नागपुर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने कथित तौर पर उद्धव ठाकरे को बिना दिमाग वाला नेता करार दिया है।

उद्धव ठाकरे द्वारा अमित शाह पर कि गई टिप्पणी पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि एक नेता के पास से 13 सांसद 50 विधायक निकल जाते हैं, तभी भी वह जागते नहीं हैं। उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं पर ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से सांसद और विधायक उनके नेतृत्व को छेड़कर शिंदे जी के पास चले गए।

उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी, अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी पर टिप्पणी कर रहे हैं, उन्हें ये पता लगाना चाहिए कि उनसे कहां चूक हुई। यदि उन्होंने विधायकों और सांसदों पर ध्यान दिया होता तो महाराष्ट्र का राजनीतिक परिदृश्य कुछ और होता। सवाल अगर गद्दारी का है तो उद्धव ठाकरे की तरफ से गद्दारी हुई। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जीत के आए और उन्होंने ही गद्दारी की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और हमारी पार्टी पर टिप्पणी करने कुछ फायदा नहीं होगा। इससे हमारा और भी जनमत बढ़ेगा और उनका जनमत काम होगा। उद्धव ठाकरे से महाराष्ट्र की जनता ऊब चुकी है। महाराष्ट्र की जनता उनके बोलने से तंग आ चुकी है। महाराष्ट्र सरकार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। उद्धव ठाकरे उस मानसिकता से बाहर निकले। विपक्ष की भूमिका अच्छे से निभाएं।

शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अंधेरी में शिवसेना संस्थापक और अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हैं। अमित शाह मेरा भविष्य तय नहीं कर सकते। शिवसेना को तोड़ने की साजिश करने वालों को जनता करारा जवाब देगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि यदि राज्य में लोगों के दिल के मुताबिक फैसला होता तो दिल्ली में सरकार हिल जाती। मैं अमित शाह को जवाब देता रहूंगा।

--आईएएनएस

एफजेड/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment