अखिलेश को डर अगर हम दिल्ली में कुछ अच्छा करते हैं, तो यूपी में उनका क्या होगा : संदीप दीक्षित

अखिलेश को डर अगर हम दिल्ली में कुछ अच्छा करते हैं, तो यूपी में उनका क्या होगा : संदीप दीक्षित

अखिलेश को डर अगर हम दिल्ली में कुछ अच्छा करते हैं, तो यूपी में उनका क्या होगा : संदीप दीक्षित

author-image
IANS
New Update
दिल्ली में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन करने पर अखिलेश को डर है कि यूपी में क्या होगा : संदीप दीक्षित

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को दावा किया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ से खौफजदा हैं। दीक्षित के मुताबिक उन्हें डर है कि अगर दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन कर गई तो यूपी में उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी ने इंडिया ब्लॉक के साथियों पर कई आरोप लगाए।

हाल ही में समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि दिल्ली चुनाव में सपा के कांग्रेस को समर्थन नहीं देने का ये मतलब नहीं कि वो कांग्रेस या इंडिया अलायंस से अलग हो गए हैं।

इस पर पलटवार करते हुए ही संदीप दीक्षित ने अखिलेश के डर की बात कही। बोले, उनका ये बयान स्वागतयोग्य है, लेकिन यह बात उनको उस समय कहनी चाहिए थी, जब उन्होंने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन दिया। लेकिन अब ये देख रहे हैं कि दिल्ली में कांग्रेस का रथ नहीं रुक रहा है। अगर हम दिल्ली में कुछ अच्छा करते हैं, तो उनको डर है कि यूपी में क्या होगा? ममता बनर्जी को डर है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ क्या होगा? ऐसे में उनका ये बयान खुद को नुकसान से बचाने के लिए है।

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा 500 रुपए में सिलेंडर और राशन किट देने के वादे पर संदीप दीक्षित ने कहा, यह हमारा पुराना वादा है। अन्य राज्यों में भी हमने ये वादा किया है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता सफर कर रही है। हमारी कोशिश है कि राज्य सरकार आगे आकर जनता को कुछ राहत दे।

अरविंद केजरीवाल को डिबेट के लिए आमंत्रित करने के सवाल पर उन्होंने कहा, उनको पता है कि सच की लड़ाई में वो हार जाएंगे, इसलिए नहीं आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं, नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे। आम आदमी पार्टी को हैट्रिक की उम्मीद है तो कांग्रेस जिसका पिछले चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया था भी वापसी को लेकर आश्वस्त है।

--आईएएनएस

एससीएच/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment