दिल्ली चुनाव : हरि नगर से कांग्रेस के प्रेम शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, आप नेताओं पर लगाया 'जेब भरने' का आरोप

दिल्ली चुनाव : हरि नगर से कांग्रेस के प्रेम शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, आप नेताओं पर लगाया 'जेब भरने' का आरोप

author-image
IANS
New Update
दिल्ली चुनाव 2025 : हरि नगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- आप नेता भरते हैं अपनी जेब

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की हरि नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेम शर्मा ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने जीत की शत-प्रतिशत उम्मीद जताई।

प्रेम शर्मा ने नामांकन के बाद आईएएनएस से कहा, हरि नगर विधानसभा क्षेत्र पहले भाजपा के पास रहा और उसके बाद आम आदमी ने यहां कब्जा किया। उन्होंने लोगों से झूठ बोला और लुभावनी बातें कही। अब जनता उनकी बातों में नहीं आएगी।

उन्होंने कहा, शीला दीक्षित ने दिल्ली को पेरिस बनाने का सपना देखा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उस सपने को तोड़कर दिल्ली के साथ बहुत बड़ा धोखा किया। हरि नगर में केजरीवाल के विधायक और पार्षद भी हैं। उन्होंने यहां से पिछली बार भी उम्मीदवार बदला था और इस बार भी कैंडिडेट को बदल दिया है। उनको काम से मतलब नहीं है बल्कि अपनी जेब में पैसे भरने है।

प्रेम शर्मा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा, आप ने जिस उम्मीदवार को पहले टिकट दिया था, उसने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया और इसलिए उन्होंने हरि नगर से उम्मीदवार ही बदल दिया। यह बहुत ही शर्मनाक बात है, क्योंकि आप बार-बार उम्मीदवार बदलती है और जनता से झूठे वादे करती है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का दावा करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि इस बार हरि नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस की जीत होगी। यहां की जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।

उल्लेखनीय है कि हरि नगर विधानसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट पर आप ने पहले वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लों को टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनकी जगह सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया। यहां भाजपा के श्याम शर्मा और कांग्रेस के प्रेम शर्मा मैदान में हैं।

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आप की राजकुमारी ढिल्लों ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 58,087 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के तजिंदर पाल सिंह बग्गा रहे थे, जिन्हें 37,956 वोट मिले थे। कांग्रेस के सुरिंदर कुमार सेतिया 10,394 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

--आईएएनएस

एफएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment