सैफ अली खान पर हमला चिंताजनक, जल्द स्वस्थ होने की करती हूं प्रार्थना : ममता बनर्जी

सैफ अली खान पर हमला चिंताजनक, जल्द स्वस्थ होने की करती हूं प्रार्थना : ममता बनर्जी

author-image
IANS
New Update
हमने अपने राज्य में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए बहुत काम किया : ममता बनर्जी

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 16 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस हमले को चिंताजनक बताया है।

उन्होंने एक्स पर लिखा, प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनना बहुत चिंताजनक है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने करिश्मा कपूर को फोन कर सैफ अली खान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मैं इससे स्तब्ध हूं। मुंबई में क्या चल रहा है? बांद्रा में ऐसा होना चिंता का विषय है। ऐसे में आम आदमी कैसे सुरक्षा की उम्मीद कर सकता है? आए दिन हम मुंबई और एमएमआर में गोलीबारी, डकैती, चाकूबाजी की घटनाओं के बारे में सुनते हैं और सरकार के पास कोई जवाब नहीं है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह कितने शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या का प्रयास हुआ। सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। यह घटना उन अन्य घटनाओं के बाद हुई है, जो बड़े नामों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का जानबूझकर प्रयास दिखाती हैं।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के कथित तौर पर चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी सफल सर्जरी हुई। बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है।

--आईएएनएस

एकेएस/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment