शिनच्यांग की परिष्कृत मौसम संबंधी सेवाएं कपास की आय बढ़ाने में मददगार

शिनच्यांग की परिष्कृत मौसम संबंधी सेवाएं कपास की आय बढ़ाने में मददगार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 1 जनवरी (आईएएनएस)। मौसम संबंधी डेटा का विश्लेषण, पूर्वानुमान मॉडल में सुधार और पूर्वानुमान सटीकता में सुधार आदि तरीकों से हाल के दिनों में, चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के मौसम विज्ञान ब्यूरो के कर्मचारी कपास मौसम सेवा उत्पादों को अपग्रेड कर रहे हैं।

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की शिनच्यांग सर्वेक्षण टीम के आंकड़ों के मुताबिक 2024 में शिनच्यांग का कपास उत्पादन वर्ष 2023 की तुलना में अधिक रहा और चीन के कुल कपास उत्पादन में इसका अनुपात लगातार बढ़ रहा है, जो 92.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो एक रिकॉर्ड ऊंचाई है। शिनच्यांग का कपास उत्पादन इतना शक्तिशाली है और बुद्धिमान एवं परिष्कृत मौसम संबंधी सेवाएं एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

शिनच्यांग कृषि मौसम विज्ञान वेधशाला के निदेशक हुओ शुनगुओ ने बताया कि कपास की बुआई, वृद्धि से लेकर चुनने तक, हमने संपूर्ण कपास रोपण प्रक्रिया के लिए मौसम संबंधी सेवाएं बनाई हैं। हाल के वर्षों में, कपास की गुणवत्ता और उपज में सुधार करने के लिए, शिनच्यांग मौसम विज्ञान प्रशासन ने शिनच्यांग में जलवायु-अनुकूलित कपास रोपण के लिए परिष्कृत ज़ोनिंग कार्य करने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम किया है। हमने कपास उद्योग के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में कपास उगाने के लिए उपयुक्त परिस्थितियों का विश्लेषण किया है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment