आतंकवादी लखबीर सिंह के प्रमुख सहयोगी को एनआईए ने मुंबई से किया गिरफ्तार

आतंकवादी लखबीर सिंह के प्रमुख सहयोगी को एनआईए ने मुंबई से किया गिरफ्तार

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ ​​पवित्र बटाला के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

एनआईए ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के जतिंदर सिंह उर्फ ​​ज्योति को सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। वह जुलाई 2024 में हथियार आपूर्तिकर्ता बलजीत सिंह उर्फ ​​राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद से फरार था।

जांच एजेंसी ने बताया कि जतिंदर की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के विदेश स्थित लांडा द्वारा गठित आतंकवादी गिरोह के सदस्य और लांडा के करीबी सहयोगी बटाला के एक सहयोगी के रूप में की है।

एनआईए के अनुसार, जतिंदर सिंह पंजाब के लांडा और बटाला के जमीनी गुर्गों को हथियार मुहैया करा रहा था। एनआईए की जांच में पता चला है कि वह मध्य प्रदेश के सप्लायर बलजीत सिंह उर्फ ​​राणा भाई से हथियार खरीद रहा था, जिसके खिलाफ हाल ही में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है।

एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि जतिंदर सिंह मध्य प्रदेश से 10 पिस्तौल लेकर आया था और उन्हें पंजाब के लांडा तथा बटाला के गुर्गों तक पहुंचाया था। उसने मध्य प्रदेश से पंजाब में और अधिक हथियारों की तस्करी करने की योजना बनाई थी, लेकिन पिछले कई महीनों से एनआईए के लगातार तलाशी अभियानों के कारण उसकी योजना विफल हो गई।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 34 वर्षीय कनाडा निवासी गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, लांडा 2021 में मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट हमले समेत अन्य आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। लांडा 2017 में कनाडा भाग गया था। गृह मंत्रालय ने उसकी पहचान कुख्यात खालिस्तानी समूह बीकेआई के सदस्य के रूप में की है।

--आईएएनएस

एफजेड/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment