प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले : श्रुति चौधरी

प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक फैसले : श्रुति चौधरी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को मंगलवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। इस बिल पर हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, मैं वन नेशन, वन इलेक्शन बिल का स्वागत करती हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश को मजबूत नेतृत्व दिया है, उनके ही कार्यकाल में सभी ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। एक मजबूत नेता ही दमखम के साथ देश को दिशा देता है। एक बार फिर उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है, मैं इसका स्वागत करती हूं।

श्रुति चौधरी ने किसानों के आंदोलन के सवाल पर कहा, यह वही प्रदेश है, जिसने किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। हर फसल पर एमएसपी दी जा रही है, क्योंकि किसान हमारा अन्नदाता है। हमारा प्रदेश कृषि प्रधान प्रदेश है। हमें अपने किसानों पर गर्व है, हमारा कदम कभी भी उनके खिलाफ नहीं जा सकता है। उनके साथ बातचीत जारी है, जो भी कदम उठाएंगे उनके हित में ही होंगे।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बिल को पेश किया। विपक्षी पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि देश में 1967 तक सारे चुनाव एक साथ होते थे। क्या तब वह संघीय ढांचे पर हमला नहीं था।

वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के समर्थन में कुल 269 सांसदों ने वोटिंग की तो वहीं, इस बिल के खिलाफ 198 सांसदों ने मत दिया। कांग्रेस, सपा और एनसीपी ने इस बिल को जेपीसी के पास भेजे जाने की मांग की। बिल को अब विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा जाएगा।

--आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment