श्रीनगर, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को राजभवन में जम्मू और कश्मीर में पुलिस कांस्टेबलों के चयन के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों के साथ परीक्षा आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की और डीआईजी, डीसी, एसएसपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा पारदर्शी, सुचारू और बिना किसी घटना के संपन्न हो।
बैठक में रविवार को जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा कांस्टेबल (आर्म्ड/आईआरपी/एक्जीक्यूटिव/एसडीआरएफ) के पद के लिए आयोजित की जा रही लिखित परीक्षा के सभी लॉजिस्टिक इंतजामों पर भी अधिकारियों ने उपराज्यपाल को जानकारी दी।
बैठक में मुख्य सचिव अटल दुल्लू, गृह सचिव चंद्रकेर भारती, एडीजीपी जम्मू आनंद जैन, आईजीपी कश्मीर विधि कुमार बिर्दी, लेफ्टिनेंट गवर्नर के प्रमुख सचिव मंदीप के. भंडारी, डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार, डिविजनल कमिश्नर कश्मीर विजय बिधूड़ी, सभी डीआईजी, उप जिलाधिकारी और एसएसपी ने व्यक्तिगत और वर्चुअल माध्यमों से भाग लिया।
जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा 1, 8 और 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे। इसके अलावा, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न के निर्धारित अंकों का एक-चौथाई नेगेटिव मार्किंग के रूप में काटा जाएगा।
--आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.