नई दिल्ली, 30 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की सत्ताधारी आप और पूर्व सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।
दिल्ली में बढ़ रहे क्राइम को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल का आपराधिक चेहरा सामने आया, वो खुद जेल से जमानत पर हैं। उनके विधायक जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया के पब्लिक डोमेन में जो ऑडियो है, उसके हिसाब से उत्तम नगर के आप विधायक नरेश बालियान खुद गैंगस्टर को टिप्स दे रहे हैं। वो बोल रहे हैं, इन आदमियों को फोन करो, जब उनको धमकाओगे, डराओगे तो वह पैसे लेकर आएंगे फिर हम उसका हिसाब करेंगे। उनको जनता की सेवा के लिए चुना था, लेकिन वो लूटने का काम कर रहे हैं। यह आम आदमी पार्टी का आपराधिक चरित्र है, जो आज जनता के सामने आया है।
उन्होंने आगे कहा, मैं अरविंद केजरीवाल से एक सवाल पूछना चाहता हूं, उन सड़कों का क्या हुआ, जो दीपावली तक बनने वाली थी। आज भी सड़कों पर गड्ढे हैं और आदमी रोज उसमें गिरते हैं। दिल्ली के लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। एक-एक बूंद के लिए लोग लड़ते हैं। गंदा पानी पीने से रोज अस्पतालों में मृत्यु होती है। झुग्गियों में बढ़ा हुआ बिजली का बिल आ रहा है। हर उपभोक्ता टैक्स की मार से परेशान है। कूड़े के पहाड़ों का क्या हुआ, जिनको 31 दिसंबर तक खत्म करने थे। केजरीवाल इन विषयों पर नहीं बोलेंगे। वो शीश महल के बारे में नहीं बोलेंगे जिसमें अय्याशी करते थे, करोड़ों रुपए के टॉयलेट चोरी हो गए, उसका जिम्मेदार कौन है। वो भ्रष्टाचार, शराब नीति, स्कूल की व्यवस्था और स्वास्थ्य पर बात नहीं करेंगे।
रोहिंग्या मुसलमानों के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, चुनाव सिर पर है तो उनको सारे विषय याद आएंगे। इस दौरान उनको रोहिंग्या और बांग्लादेशी भी याद आएंगे। रेहड़ी पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री ने स्वनिधी योजना के माध्यम से दिल्ली में डेढ़ लाख लोगों को सशक्त करने का काम किया है। अरविंद केजरीवाल जानते हैं जमीन खिसक चुकी है और जनता मन बना चुकी है कि इनको रवाना करना है।
--आईएएनएस
एससीएच/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.