Advertisment

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ से किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज कराया : लाभार्थी

‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ से किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज कराया : लाभार्थी

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

प्रयागराज, 30 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ से गरीबों को काफी लाभ हो रहा है। इस योजना के तहत सालाना 5 लाख रुपए का इलाज करा सकते हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत अब 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल किया गया है। इस योजना की खास बात यह है कि देश में किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के लाभार्थी राम ने आईएएनएस को बताया है कि उन्हें इस योजना का लाभ मिला है और उन्होंने इस योजना के तहत अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का इलाज कराया है।

उन्होंने बताया है कि उनकी किडनी में इंफेक्शन हो गया था। जिससे काफी समस्या हो रही थी। जीवन ज्योति हॉस्पिटल में परिवार के लोगों ने भर्ती कराया। यहां तीन दिन हो चुके हैं। इलाज होने के बाद अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। तीन दिनों में अस्पताल में बहुत अच्छा इलाज मिला है। डॉक्टरों की ओर से देखरेख की जा रही है।

उन्होंने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना नहीं होती तो शायद वह इलाज कभी नहीं करा पाते। क्योंकि, किसान के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह महंगे इलाज करा सके। प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना से सालाना पांच लाख रुपए तक का इलाज करा सकते हैं। इस योजना की अच्छी बात यह है कि हम जहां चाहे वहां इलाज करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमने पूर्व में कई सरकार देखी है। इस तरह की योजना का सीधा फायदा गरीबों को है। ऐसी योजना पूर्व की सरकारों के द्वारा नहीं लाई गई थी। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में आयुष्मान भारत योजना के तहत बहुत बढ़िया इलाज हो रहा है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही योजना जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना सहित सभी योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों का काफी ध्यान रख रहे हैं। गरीबों को मुफ्त में राशन दे रहे हैं। जिससे गरीब आदमी को घर बैठे दो वक्त की रोटी मिल रही है। मोदी सरकार से पहले हमने ऐसी योजना कभी नहीं देखी है। प्रधानमंत्री मोदी को हम इन योजनाओं के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment