Advertisment

बिहार के दो पर्यटन केंद्रों का वैश्विक स्तर पर विकास होगा : नीतीश मिश्रा

बिहार के दो पर्यटन केंद्रों का वैश्विक स्तर पर विकास होगा : नीतीश मिश्रा

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

पटना, 28 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के दो पर्यटन स्थलों का विकास वैश्विक स्तर पर किया जाएगा। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने 2024-25 के लिए बिहार को विशेष सहायता के अंतर्गत दो पर्यटन केंद्रों के वैश्विक स्तर पर विकास योजना को मंजूरी प्रदान की है। बिहार के पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष योजना के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है।

उन्होंने बताया कि इसके तहत सहरसा के मत्स्यगंधा झील का 97.61 करोड़ रुपये से वैश्विक स्तर पर विकास होगा। वहीं, रोहतास-कैमूर की सीमा पर स्थित करमचट डैम को 49.51 करोड़ रुपये की राशि से इको एवं एडवेंचर टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के पर्यटन स्थलों को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाने हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार भी विशेष सहायता देने का कार्य कर रही है। इसके लिए हम केंद्र सरकार को विशेष तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को धन्यवाद देते हैं।

वहीं, भारत में ब्रिटिश सरकार के उप उच्चायुक्त एंड्रयू फ्लेमिंग ने गुरुवार को पर्यटन सह उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आपसी सहयोग के विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

मंत्री नीतीश मिश्रा ने उप उच्चायुक्त से कहा कि हम पर्यटन, संस्कृति और औद्योगिक विकास के स्तर पर विचारों एवं ज्ञान का आपस में आदान-प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने प्रदेश में उभरते पर्यटन क्षेत्र और औद्योगिक वातावरण के बारे में भी उन्हें अवगत कराते हुए 19 एवं 20 दिसंबर को पटना में आयोजित होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 की जानकारी दी और भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

मंत्री ने उन्हें प्रदेश में औद्योगिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण एवं पर्यटन के क्षेत्र में आधारभूत संरचना निर्माण एवं पर्यटन व उद्योग नीति की जानकारी दी।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment