नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। डीएसए प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां अम्बेडकर स्टेडियम पर खेले गए नीरस मुकाबले में तरुण संघा ने हिंदुस्तान फुटबाल क्लब को 2-1 से हरा दिया l लीग की दो कमजोर टीमों के बीच के मुकाबले में सभी तीन गोल अंतिम मिनटों में हुए l
विजेता के लिए साकिर और मांगली ने क्रमशः 78 और 79वें मिनट में गोल जमाए l लम्बी सीटी से पहले मिली पेनल्टी पर मिसाओ ने हिंदुस्तान का गोल किया l तरुण संघा के जॉनी को प्लेयर ऑफ़ द मैच आंका गया l
प्रीमियर लीग में हिंदुस्तान नौ मैचों में मात्र छह अंक ही अर्जित कर पाई है l तरुण संघा ने दस अंक जुटाए हैं l
--आईएएनएस
आरआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.