Advertisment

चीन : राष्ट्रपति शी ने आपूर्ति एवं विपणन सहकारी समितियों में गुणवत्ता विकास पर जोर दिया

चीन : राष्ट्रपति शी ने आपूर्ति एवं विपणन सहकारी समितियों में गुणवत्ता विकास पर जोर दिया

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)। अखिल-चीन आपूर्ति एवं विपणन सहकारी संघ की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आपूर्ति एवं विपणन सहकारी प्रयासों में गुणवत्ता विकास की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने व्यवस्था के कार्यकर्ताओं एवं श्रमिकों को शुभकामनाएं दी तथा उत्कृष्ट इकाइयों एवं व्यक्तियों को बधाई दी।

राष्ट्रपति शी ने कहा कि पिछले 70 वर्षों में आपूर्ति एवं विपणन सहकारी समितियों ने शहरी एवं ग्रामीण दोनों समुदायों की सेवा करने, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने, गरीबी को कम करने, किसानों की आय बढ़ाने तथा ग्रामीण पुनरुद्धार में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस नए युग में तथा नए मिशनों के साथ, सभी स्तरों पर पार्टी समितियों एवं सरकारों को आपूर्ति एवं विपणन सहकारी कार्यों के लिए अपने नेतृत्व एवं समर्थन को बढ़ाना चाहिए, तथा इन संगठनों की शक्तियों का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए।

शी ने सहकारी समितियों से पार्टी, सरकार एवं किसानों को जोड़ने में अपनी भूमिका को मजबूत करने का आग्रह किया, ताकि सहकारी कार्यों के गुणवत्ता विकास में एक नया अध्याय रचा जा सके।

गौरतलब है कि अखिल-चीन आपूर्ति और विपणन सहकारी संघ की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 28 नवंबर को देश की राजधानी पेइचिंग में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment