Advertisment

तीसरा चीन-अरब युवा राजनीतिज्ञ मंच आयोजित

तीसरा चीन-अरब युवा राजनीतिज्ञ मंच आयोजित

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)। तीसरा चीन-अरब युवा राजनीतिज्ञ मंच दक्षिणी चीन के क्वांगतोंग प्रांत के चुहाई शहर में आयोजित किया गया। इसमें लगभग 200 लोगों ने भाग लिया, जिनमें 21 अरब देशों के राजनीतिक दलों, सरकारों, थिंक टैंक, मीडिया, विश्वविद्यालयों, उद्यमों के प्रतिनिधि और चीन में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल थे।

इस दो दिवसीय मंच ने वैश्विक सभ्यता पहल के कार्यान्वयन पर तीसरे चीन-अरब युवा राजनीतिज्ञ मंच का घोषणा-पत्र जारी किया।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क विभाग (आईडीसीपीसी) के निदेशक ल्यू च्येनछाओ ने कहा कि चीनी और अरब युवाओं को शांति और सुरक्षा के संरक्षक, आपसी लाभ और उभय जीत के प्रवर्तक और सभ्यतागत आदान-प्रदान के संवर्धक होने चाहिए। चीन और अरब देशों के युवाओं को नए युग के उन्मुख साझा भविष्य वाले चीन-अरब समुदाय के निर्माण में अपनी युवा शक्ति का योगदान देना चाहिए।

मंच में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों ने कहा कि युवा राष्ट्रीय परिवर्तन और विकास को बढ़ावा देने वाले हैं। अरब-चीनी युवाओं को आदान-प्रदान को मजबूत करना चाहिए, एक-दूसरे से सीखना चाहिए और अरब-चीन संबंधों के लिए व्यापक संभावनाओं को संयुक्त रूप से खोलना चाहिए।

बता दें कि चीन-अरब युवा राजनीतिज्ञ मंच 2021 में अपनी स्थापना के बाद से दो बार आयोजित किया गया है। इसने अरब देशों में युवा अभिजात वर्ग के लिए राजनीतिक मार्गदर्शन को मजबूत करने और साझा भविष्य वाले चीन-अरब समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment