बिहार शरीफ, 28 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के मेघी नगमा के पैक्स अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद को अपराधियों ने गोली मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विजय गोप को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे की है। पैक्स का चुनाव जीतने के बाद जब शिवचरण प्रसाद घर वापस जा रहे थे, तभी दीपनगर बाजार के पास अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। हमले में वह घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि गिरफ्तार विजय गोप राजद नेता हैं और पूर्व में नालंदा जिला युवा राजद के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस दौरान विजय गोप ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने दावा किया कि जीत का जश्न मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगी है और उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है।
विजय गोप ने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के प्रतिद्वंद्वी, जो चुनाव में हार गए हैं, उनके साथ वह सहयोग कर रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसमें विजय गोप समेत छह लोगों को नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी में विजय गोप पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बुधवार की रात में छापेमारी कर विजय गोप को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच जारी है, और फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
--आईएएनएस
एमएनपी/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.