/filters:format(webp)/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202411193264050.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 19 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की। शी ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों को रणनीतिक साझेदारी की यथास्थिति को बनाए रखना चाहिए और चीन-ब्रिटेन संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास का अगला अध्याय संयुक्त रूप से लिखना चाहिए।
राष्ट्रपति शी ने कहा कि दुनिया उथल-पुथल और बदलाव के एक नए दौर में प्रवेश कर चुकी है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों और दुनिया भर की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, चीन और ब्रिटेन न केवल अपने स्वयं के विकास को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं, बल्कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने की जिम्मेदारी भी उठाते हैं।
शी ने आगे कहा कि हालांकि चीन और ब्रिटेन के इतिहास, संस्कृति, मूल्यों और सामाजिक प्रणालियों में मतभेद हैं, लेकिन उनके व्यापक साझा हित हैं। दोनों पक्षों को एक-दूसरे के विकास को तर्कसंगत और वस्तुनिष्ठ रूप से देखना चाहिए, रणनीतिक संचार को मजबूत करना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि चीन-ब्रिटेन संबंध स्थिर, व्यावहारिक और दीर्घकालिक हैं, रणनीतिक विश्वास पर परस्पर भरोसा करना चाहिए।
उधर, स्टारमर ने कहा कि ब्रिटेन और चीन के व्यापक साझा हित हैं और वैश्विक चुनौतियों को हल करने तथा विश्व शांति और विकास की रक्षा करने में दोनों देशों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां हैं। उन्होंने अर्थव्यवस्था, व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वित्त, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन पर प्रतिक्रिया जैसे क्षेत्रों में चीन के साथ आदान-प्रदान और सहयोग करने की ब्रिटेन की आशा व्यक्त की।
ब्रिटेन और चीन दोनों ही बहुपक्षवाद का पालन करते हैं। ब्रिटेन क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ बहुपक्षीय संचार और समन्वय को मजबूत करने के लिए तैयार है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us