चीन और कनाडा के बीच अधिक सीधी उड़ानें

चीन और कनाडा के बीच अधिक सीधी उड़ानें

चीन और कनाडा के बीच अधिक सीधी उड़ानें

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन ने चीन और कनाडा के बीच सीधी उड़ानों की एक नई फ्लीट की घोषणा की, जो इस सर्दी में शुरू होने वाली है।

एयर कनाडा 7 दिसंबर से वैंकूवर-शांगहाई के बीच अपनी सीधी उड़ानों को 4 से बढ़ाकर 7 राउंड- ट्रिप प्रति सप्ताह करेगा, जबकि वैंकूवर-पेइचिंग के बीच सीधी उड़ानें 15 जनवरी, 2025 को प्रति सप्ताह 7 राउंड-ट्रिप पर फिर से शुरू होंगी।

चीनी एयरलाइंस दोनों देशों के बीच अतिरिक्त उड़ानों के लिए आवेदनों में भी तेजी ला रही हैं। उड़ानों की इस वृद्धि का उद्देश्य व्यापार, आर्थिक और व्यक्तिगत यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करना है क्योंकि चीन-कनाडा हवाई परिवहन बाजार अपनी रिकवरी जारी रखता है।

व्यापक चर्चा के बाद, दोनों देशों के नागरिक उड्डयन विभागों ने औपचारिक रूप से इन अतिरिक्त मार्गों को मंजूरी दे दी है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment