मुंबई, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने चौथी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
भाजपा ने चुनावी राज्य महाराष्ट्र के उमरेड (अजा) विधानसभा सीट से सुधीर लक्ष्मणराव पारवे और मीरा भाईंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी इससे पहले तीन लिस्ट जारी कर चुकी थी। अब तक भाजपा ने 148 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
नरेंद्र लालचंदजी मेहता वर्तमान में भाजपा के सदस्य हैं और विधानसभा में मीरा भयंदर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, अगर सुधीर लक्ष्मणराव पारवे की बात करें तो यह उमरेड विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। पूर्व में यह पंचायती राज समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इससे पहले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी दो प्रत्याशियों की अपनी चौथी लिस्ट जारी की है। एनसीपी ने मोर्शी विधानसभा सीट से देवेंद्र महादेवराव भुयार और भोर विधानसभा सीट से शंकर हिरामण मांडेकर को मैदान में उतारा है। एनसीपी ने अब तक अपने 51 प्रत्याशियों की घोषणा की है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से यहां पर राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है। सत्ता पक्ष के गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों द्वारा हर दिन किसी न किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जा रही है। महायुति में शामिल भाजपा ने अब तक 148 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
खास बात यह है कि मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है और अभी भी सत्ता पक्ष की महायुति और विपक्ष की महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों को उतारने का सिलसिला जारी है।
महाराष्ट्र में एक ही चरण में चुनाव होना है। 20 नवंबर को मतदान का प्रयोग करेंगे, वहीं नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।
--आईएएनएस
एससीएच/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.