Advertisment

दिल्ली में अवैध पटाखाें की बिक्री का आरोप लगाते हुए गोपाल राय ने एलजी को लिखा पत्र

दिल्ली में अवैध पटाखाें की बिक्री का आरोप लगाते हुए गोपाल राय ने एलजी को लिखा पत्र

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर पटाखों की अवैध बिक्री और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने, दिल्ली पुलिस द्वारा नियमित निरीक्षण करने और दिल्ली की सीमाओं पर सतर्कता बढ़ाने का आग्रह किया है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा है कि पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली पुलिस की निगरानी में खुलेआम पटाखे बेचे जा रहे हैं। यूपी और हरियाणा बॉर्डर से दिल्ली में पटाखे लाए जा रहे हैं। पटाखा प्रतिबंध लागू करने में दिल्ली पुलिस की विफलता पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एलजी को पत्र लिखा है।

गोपाल राय के मुताबिक पटाखों की अवैध बिक्री और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। यूपी और हरियाणा से पटाखों की अवैध आमद को रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेडिंग लगाकर निगरानी बढ़ाई जाए। दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के एलजी को लिखे पत्र में गोपाल राय ने कहा है कि यह अच्छी तरह से स्थापित है कि पटाखे फोड़ने से न केवल पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन संबंधी बीमारियों वाले लोगों के स्वास्थ्य पर भी खतरा पड़ता है। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर को आदेश जारी कर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में 1 जनवरी 2025 तक सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से यह बात मेरे संज्ञान में लाई गई है कि इतने प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली के विभिन्न बाजारों में पटाखे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। ये पटाखे दिल्ली से हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली विभिन्न सीमाओं से लाए जा रहे हैं। इसका तात्पर्य यह है कि दिल्ली पुलिस ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देशों को गंभीरता से नहीं लिया है और विक्रेता खुलेआम लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन कर रहे हैं। दिवाली के दौरान इन पटाखों को जलाने से वायु प्रदूषण और निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है।

गोपाल राय ने एलजी को लिखे पत्र में मांग की है कि मैं आपसे पटाखों की अवैध बिक्री और वितरण में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई का आग्रह करता हूं। दिल्ली पुलिस द्वारा थोक और खुदरा पटाखा विक्रेताओं का नियमित निरीक्षण और निगरानी बढ़ाने के लिए पटाखों की अवैध आमद को रोकने के लिए सीमाओं पर बैरिकेडिंग की जाए। दिल्ली की हवा को खराब होने से रोकने के लिए इस समय पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर निगरानी जरूरी है।

--आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment
Advertisment
Advertisment