नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता हारून यूसुफ ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीते दिनों हुए हमले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आखिर चुनाव से पहले ही केजरीवाल पर क्यों हमला हो जाता है।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, हमले के बाद आम आदमी पार्टी के नेता हमलावर के घर पैसे लेकर भी पहुंच जाते हैं। क्या ये लोग उसे अपनी तरफ से इनाम देना चाहते हैं, या उसे ये बताना चाहते हैं कि तुम्हें हमने जिस काम के लिए रखा था, उसका तुमने बखूबी निर्वहन किया। शायद आम आदमी पार्टी यह दिखाना चाहती है कि इस व्यक्ति ने हमारे साथ ऐसा अभद्र व्यवहार किया, लेकिन हमारा बड़प्पन देखिए कि हम इसके बावजूद भी इससे प्यार करते हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब दिल्ली की जनता समझदार हो चुकी है। आम आदमी पार्टी के इस चरित्र को समझ चुकी है। केजरीवाल के इस दोहरे पैमाने को समझ चुकी है, लिहाजा मैं यही कहूंगा कि आम आदमी पार्टी इस ड्रामेबाजी को छोड़कर लोगों के हितों में काम करे। दिल्ली की जनता के कल्याण के लिए काम करे, तो यह ज्यादा बेहतर रहेगा।”
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल पर यह हमला भाजपा ने कराया है। इस संबंध में जब हारून यूसुफ से सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कहा कि यह जांच का विषय है। मुझे लगता है कि जांच के बाद ही इस संबंध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित रहेगा। लेकिन, यहां गौर करने वाली बात है कि केजरीवाल पर यह हमला हर चुनाव से पहले ही क्यों हो जाता है। यह भी अपने आप में जांच का विषय है।
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमले की कोशिश की गई थी, जिस पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। आम आदमी पार्टी ने इस हमले को भाजपा की साजिश बताया था। आप ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा को पता है कि वो दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर जीत नहीं सकती है, इसलिए अब वो गंदी राजनीति करने पर उतारू हो चुकी है। लेकिन, दिल्ली की जनता समझदार है, वो भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है।
--आईएएनएस
एसएचके/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.