/filters:format(webp)/newsnation/media/post_attachments/thumbnails/202410273250563.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
बीजिंग, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। हाल ही में, चीनी इंफॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी शोध संस्था द्वारा जारी चीन के व्यापक कंप्यूटिंग शक्ति सूचकांक (2024) से पता चलता है कि हबेई प्रांत वर्ष 2024 में चीन की राष्ट्रीय व्यापक कंप्यूटिंग शक्ति सूचकांक की रैंकिंग में पहले स्थान पर है।
हाल ही में समाप्त हुए चीन अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल अर्थव्यवस्था एक्सपो-2024 में कंप्यूटिंग शक्ति सबसे चर्चित विषय बनी है।
चीन के हबेई प्रांत के शिच्याचुआंग शहर में आयोजित चीन अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल अर्थव्यवस्था एक्सपो - 2024 में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, उद्योग-व्यापी बड़े मॉडल, कम ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था, बुद्धिमान उपकरण व रोबोट, बुद्धिमान नेटवर्क कनेक्शन और नई ऊर्जा वाहन आदि चीन और विदेश में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने पर केंद्रित है।
उनमें से, कंप्यूटिंग शक्ति प्रदर्शनी क्षेत्र सबसे उल्लेखनीय स्थान पर है, जिसमें 30 से अधिक प्रदर्शकों ने हबेई प्रांत की कंप्यूटिंग शक्ति के फायदे और विकास का प्रदर्शन किया। चीन के शहरी कंप्यूटिंग शक्ति सूचकांक की रैंकिंग में, हबेई में लांगफांग शहर और जांगच्याखो शहर देश में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
हबेई प्रांत में, जो पेइचिंग और थ्येनचिन से सटा हुआ है, बिग डेटा उद्योग तेजी से इकट्ठा हो रहा है। इस प्रांत में डिजिटल अर्थव्यवस्था और वास्तविक अर्थव्यवस्था के एकीकरण में तेजी आ रही है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us